પતિ પત્ની ની વાતો – હશો હસાઓ.

पति – दिन भर सोती रहती हो पत्नी – तो क्या आराम भी ना करूँ
पति – चाय बना दो जल्दी से
पत्नी – खुद बना लो ना
पति – मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी – हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति – ठीक है इधर आओ
तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ 
———————-


पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो…सारे काम अच्छे होंगे
पति: मैं नहीं मानता.. शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही घर से निकला था।
————-

दुनिया में सबसे आराम का काम
दुनिया में सबसे आराम का काम उस बन्दे का होता है जो कटघरे में खड़े गवाह से… ‘मैं जो कहूंगा सच कहूंगा’ कहलवाने के लिए गीता की किताब हाथ में देता है। 
———-

पप्पू अपने घर के बाथरूम में बेठा कपड़े धो रहा था
दोस्त बोला यार तुमने तो काम वाली बाई रखी थी
फिर कपड़े तुम क्यों धो रहे हो
पप्पू बोला मेने उसके साथ शादी कर ली यार
——–

अखबार में ऐड छपा –
“पुराना मोबाइल दो और नया लो” !!
संता उसके बताये पते पर गया वहां कोई दुकान नहीं थी ,
वहाँ खड़े 2 लड़को से ऐड के बारे में पूछा ,
लड़के बंदूक निकाल कर बोले-
ऐड हमने ही दिया था ,निकाल पुराना मोबाइल ,,
और जाकर नया लेले !!
———

टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?
स्टूडेंट- भावना।
टीचर- कैसे?
स्टूडेंट- क्युकी सब इसमें बेह जाते हैं।
—————-

पत्नी – क्यों जी , आप कल पड़ोसन के साथफिल्म देखने गए थे ?

पति – क्या करूँ ,

तुम तो जानती हो आजकलपरिवार के साथ देखने लायक फिल्म बनती ही नहीं है।
———–

वाइफ के गाल पर गुलाब का फूल मारने पर! इंग्लिश वाइफ : यु आर सो नॉटी!
पंजाबी वाइफ : तुसी वड़े रोमेंटिक लगते हो!
मालवा की वाइफ : यूं..गेल्या पणा कई करो अबी मारी आँख फोड़ी देता। 😜😝😝
…………………………….

सामाजिक भेदभाव का बेहतरीन उदाहरण:
मिसेज़ ओबेरॉय के हस्बैंड ड्रिंक करते हैं।
सरला का पति शराब पीता है।
गंगुबाई का आदमी बेवड़ा है। 😝😂 …………………………….

गालिब से एक मित्र ने पूछा आपकी बीबी कैसी है ?
गालिब :-जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर,
वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here