તમારા વેલેન્ટાઇન ડે માટે ખાસ મેસેજ.

1) कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।।

2) हम आपके कौन है ‘सनम, बस इतना बता देना।
मैसेज पढ़ने से पहले ‘जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।।

3) गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी।
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें,
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।।

4) मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया।
जगी दिल में  फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।।

5) हे जानू तू है मस्त मस्त रूप तेरा मस्ताना,
मैं प्यासा हूं प्रेम का यह दिल तेरा दीवाना।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो हमारी ओर से,
तेरे पीछे पीछे चले यह नया जमाना।।

6) सितारों को गिनती करना मुश्किल है,
किस्मत में जो लिखा हो उसे मिटाना मुश्किल है।
आपको मेरी जरूरत हो या ना हो,
आपकी अहमियत लफ्जों से जताना मुश्किल है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here