शहर के थाना पाली मुकीमपुर में इलाज कराने जा रहे किसान (Farmer) को दबंगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. मामले में मृतक के परिजनों ने दबंग युवकों पर हत्या और लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है.
मानवता को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, 28 वर्षीय युवा किसान रमन कुमार निवासी थाना दादों गांव लहरा सलेमपुर का ट्रैक्टर के कल्टीवेटर की चपेट में आने से पैर कट गया था. उसका इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. परिजन बीमार रमन को लेकर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे
. इसी दौरान थाना पाली मुकीमपुर के समीप गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर दबंग युवकों से कहासुनी हो गई, दबंगों ने कुछ दूरी आगे गाड़ी रोककर मरीज सहित सभी लोगों के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान मरीज किसान की मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने एक आरोपी युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया, वहीं मृतक के शव को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.
नाराज परिजनों का आरोप है मामले को लेकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि दबंगों ने पीट-पीटकर रमन कुमार की हत्या कर दी और उसके पास रखे पैसे लूट कर फरार हो गए.
मृतक के भाई राजकुमार ने बताया कि आखिर ओवरटेक करना इतना बड़ा जुर्म तो नहीं था, जिसके चलते दबंग युवकों ने जमकर मारपीट की और भाई को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.
पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है, वहीं पुलिस का कोई भी आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.