Oppo K5 को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप, वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और बैक में ग्रेडिएंट पैनल दिया गया है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है.

Oppo K5 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 18,900 रुपये) 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 20,900 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 24,900 रुपये) रखी गई है. इसकी सेल 17 अक्टूबर से शुरू होगी. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लू, ग्रीन और वाइट ग्रेडिएंट फिनिशिंग में खरीद पाएंगे. 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB रैम के साथ 2.2GHz स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलेगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB की है.

इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ दो 2MP सेंसर्स दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32MP का कैमरा दिया गया है.  

Oppo K5 की बैटरी 3,920mAh की है. साथ ही यहां 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 का भी सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां डु्अल-बैंड Wi-Fi, NFC, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है. इसका वजन 182 ग्राम है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

જાણો આજનો રાશિ-ભવિષ્ય 22-06-2024 પંચાંગ 22-06-2024 Panchang 21-06-2024 Rashifal 20-06-2024 Panchang 20-06-2024