केरलमें संकटमोचक बनी सेना, केरल के लोगों ने ऐसे अदा किया शुक्रिया. PTN News
केरल में में बाढ़ की तबाही के कारण 7,24,649 लोग राहत शिविरों में हैं. इस प्राकृतिक आपदा में में 370 लोग मारे गए हैं. इस बीच बाढ़ की त्रासदी में भारतीय सेना संकटमोचक बनकर सामने आई है. लोग अलग-अलग तरह से सेना को शुक्रिया कह रहे हैं.
केरल में रविवार को बारिश थमने से आखिरकार लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली, मगर इससे पहले बाढ़ से मची त्रासदी ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया और सैकड़ों की जानें ले लीं. प्रदेश में बाढ़ की तबाही के कारण 7,24,649 लोग राहत शिविरों में हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं. इस प्राकृतिक आपदा में में 370 लोग मारे गए हैं. इस बीच बाढ़ की त्रासदी में भारतीय सेना संकटमोचक बनकर सामने आई है. लोग अलग-अलग तरह से सेना को शुक्रिया कह रहे हैं. देखिए तस्वीरें.