फोटो: प्रेग्नेंट बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पानी के अंदर कराया फोटोशूट.
अभिनेत्री समीरा रेड्डी भले ही बॉलीवुड से थोड़ा दूरी बनाकर चला रही हैं,लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी बराबर बनी रहती है. ऐसे में समीरा ने हाल ही में अपने हालिया अंडरवॉटर मैटरनिटी शूट से सबको चौंका दिया. इन तस्वीरों में समीरा बिकिनी में अपने बेबी बंप को दिखाती हुई नजर आ रही हैं.
एक में वह गुलाबी रंग की बिकिनी में नजर आ रहीं हैं जबकि दूसरे में हरे रंग की बिकिनी पहने समीरा फोटो शूट कराती दिख रही हैं. खबरों की मानें तो किसी होटल के स्वीमिंग पूल के अंदर समीरा ने यह फोटोशूट करवाया है.

एक दूसरी तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि पूरी तरह से जाने देना और निडर बने रहना ही आजादी है.
समीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि मुझे कहते हुए गर्व है कि ये तस्वीरें #NoFilter #NoTouchUp #NoPhotoshop हैं.
समीरा ने लिखा कि मैं आपके साथ अपने इस अनुभव को शेयर करना चाहती हूं. हमें हर स्तर पर खुद को प्यार और स्वीकार करने की आवश्यकता है. गौरतलब है कि साल 2014 में समीरा ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे संग शादी की. जिसके बाद साल 2015 में उन्हें एक बेटा हुआ.
इसके साथ ही समीरा ने लिखा कि मैं अपने नौवें महीने में बंप की खूबसूरती को सेलीब्रेट करना चाहती हूं. यह वह वक्त है जब हम काफी कमजोर, थके, डरे हुए, लेकिन उत्साहित रहते हैं.