sunny-leone-2

जल्द ही टीवी पर रिएलिटी शोज का दौर शुरू होने वाला है. जहां एक तरफ ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ है. वहीं दूसरी तरफ डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए 9’ है. वहीं इन सबके बीच सबसे बड़ा टीआरपी वाला रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 13 भी जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बार ‘बिग बॉस’ की सबसे खास बात होगी इसके सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट. इसके अलावा इस बार ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट माने जा रहे मशहूर पोर्न स्टार डैनी डी भी खासा चर्चा में हैं. हालांकि अभी ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट पर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन डैनी डी लगभग तय माने जा रहे हैं. डैनी डी को ‘बिग बॉस’ में लिए जाने का सबसे बड़ा कारण सनी लियोनी भी हो सकती हैं.

दरअसल, ‘बिग बॉस’ के सीजन 5 में सनी लियोनी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थीं. इस शो के दौरान उन्होंने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. इससे पहले वो पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ी थीं. इस इंडस्ट्री से सीधा वो ‘बिग बॉस’ के घर पहुंची तो हर कोई उन्हें देखना चाहता था. इस सीजन में पोर्न स्टार सनी लियोन की एंट्री को लेकर जबरदस्त कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी. इस कॉन्ट्रोवर्सी के कारण ‘बिग बॉस’ को खूब टीआरपी भी मिली थी.

सनी ने उस सीजन में घर के अंदर ‘ये मेरा दिवानापन है..’ पर धामाकेदार पोल डांस किया था. घर के लोगों ने उसके इस परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की थी. सनी की सेक्सी अदाओं की वजह से ये डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसकी वजह से बिग बॉस की टीआरपी काफी बढ़ी थी. और यही कारण था कि उस सीजन में अच्छी कमाई भी हुई थी. बिग बॉस में ऐसी ही उम्मीद पोर्न स्टार डैनी डी से भी की जा रही है. यहां देखें सनी लियोन के पोल डांस का वीडियो-

‘बिग बॉस 13’ की बात करें तो इस शो के कंटेस्टेंट के तौर पर अभी तक चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, टीवी ऐक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, डैनी डी, जीत, सांसद चिराग पासवान, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, राहुल खंडेलवाल, मेघना मलिक, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, दयानंद शेट्टी, फैजी बू, सोनल चौहान, सिद्धार्थ शुक्ला जैसे नाम सामने आ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

જાણો આજનો રાશિ-ભવિષ્ય 22-06-2024 પંચાંગ 22-06-2024 Panchang 21-06-2024 Rashifal 20-06-2024 Panchang 20-06-2024