1) आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह न पाना हमारी मजबूरी है।
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है।।
2) चल जा ग्रीटिंग चमकते हुए,
मेरी हसीन सजनी की बाहों में।
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम,
न कोई गम आए उनकी राहों में।।
3) न नया दीप हो नई ज्योति हो,
नया प्यार हो अपनों में।
आपकी सभी पूर्ण आशाएं हो,
जो देखा आपने अपने सपनों में।।
4) इसे ग्रीटिंग ना समझना यह तोहफा है प्यार का,
यह तोहफा है! वैलेंटाइन डे का,
जिसमें बंद मोहब्बत है आपकी।।
5) निगाहें आपकी पहचान है,
हमारी मुस्कुराहट आपकी शान है।
अपना रखना ख्याल वैलेंटाइन डे पर,
आपकी निगाहें हमारी पहचान है।।
6) सुबह का सूरज जिस को सलाम करें,
परिंदे की आवाज जिसको आबाद करें।
सब को सदा खुश रखने वाला वह मालिक,
हर पल आपकी खुशी का ख्याल करें।।
7) सपने थे अपनों के, आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए।
कर्जदार रहेंगे इस रोज डे के हम,
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।।
8) अजीब लगती है शाम कभी-कभी,
जिंदगी लगती है बेजुबान कभी-कभी।
समझ आए तो लिख देना SMS हमें,
क्यों करती है तेरी याद परेशान कभी-कभी।।
9) तोहफा क्या यार तुम्हें में अपना प्यार दूं,
बची चंद खुशियां भी तुम पर वार दूं।
मांगी थी जो खुशियां उस खुदा से तुम्हारे लिए,
उन सभी दुआओं का मैं तुम्हें उपहार दूं।।
10) आंखों में बसी हैं आप, जरा ख्याल रखना,
किसी काम से ही सही, पर याद रखना।
हमें तो आदत है! आपको याद करने की,
अगर हिचकियां ज्यादा आए तो माफ करना।।