Skip to content
- कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 73वां जन्मदिन है. इस मौके पर किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
- देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर सोनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जश्न न मनाने की अपील की है.
- सोनिया आज लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगी और रेप विक्टिम के समर्थन में प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी.
- कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 73वां जन्मदिन है. इस मौके पर किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
- दरअसल, देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर सोनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जश्न न मनाने की अपील की है.
- सोनिया आज लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगी और रेप विक्टिम के समर्थन में प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी.
- सोनिया गांधी का यह फैसला उन्नाव बलात्कार पीड़िता को आग लगा देने और दिल्ली की अस्पताल में उसकी मौत हो जाने के बाद आया है.
- इससे पहले हाल में हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद आग लगाकर हत्या कर दी गई थी.
- देश के विभिन्न हिस्सों से भी महिलाओं के खिलाफ अपराध के कई मामले सामने आए हैं और इन घटनाओं को लेकर देश में गुस्से की लहर है.
- इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है.
- सोनिया गांधी साल 1998 में कांग्रेस का अध्यक्ष बनी थीं. उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने दो लोकसभा चुनाव जीता और केंद्र में सत्ता पर काबिज हुई.
- कांग्रेस 2004 से 2014 तक लगातार 10 साल केंद्र की सत्ता में रही.
- 2014 में कांग्रेस की करारी हार के बाद सोनिया ने साल 2017 में सोनिया ने कांग्रेस की कमान अपने बेटे राहुल गांधी को सौंप दी थी.
- 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
- अब पार्टी की कमान एक बार फिर से सोनिया के हाथ में है.