बीजपी के अमित शाह महाराष्‍ट्र के सांगली पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने के फैसले को लेते हुवे कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि भारत को दो देश से मुक्ति मिल गई है. राहुल को आड़े हाथ लेते हुए उन्‍होंने कहा, ‘राहुल जी कहते हैं कि खून की नदियां बहेंगी, लेकिन अब पूरा कश्‍मीर शांत है.’

अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी अभी विपक्ष में आए हैं, लेकिन हम (बीजेपी) पूरा जीवन विपक्ष में रहे हैं. वर्ष 1971 के युद्ध के बाद इंदिरा गांधी को बधाई देने वाले पहले नेता अटल बिहारी वाजपेयी थी. उन्‍होंने कहा, ‘राहुल जी अगर गाली देना है तो मुझे दीजिए, मोदी जी को दीजिए, लेकिन भारत माता के टुकड़े मत कीजिए.’

चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा का भी उल्‍लेख किया. उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी को दुनिया का महान नेता माना. उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार ने सिर्फ सांगली जिले में ही किसानों का तकरीबन 3,700 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. इसके अलावा 1.17 लाख घरों में शौचालय बनावाए और 46 हजार महिलाओं को गैस का कनेक्‍शन दिया. साथ ही तकरीबन 38 हजार घरों में बिजली पहुंचाने का भी काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

જાણો આજનો રાશિ-ભવિષ્ય 22-06-2024 પંચાંગ 22-06-2024 Panchang 21-06-2024 Rashifal 20-06-2024 Panchang 20-06-2024