बैंक के इन पदोंं पर है वैकेंसी

IBPS Recruitment 2019-20: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान, IBPS ने ऑफिस असिस्‍टेंट, ऑफिसर स्‍केल-1 और अन्‍य 84,00 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्‍थान, इसके जरिये देशभर से भर्त‍ियां करने वाला है. वैकेंसी का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर भेजा गया है. पदों और योग्‍यताओं से संबंधित पूरी जानकारी के लिये यहां पढ़ें:

IBPS Recruitment 2019: पदों से संबंधित विवरण

IBPS 2019 भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 8400 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. ऑफिस असिस्‍टेंट, ऑफिसर स्‍केल-I और अन्‍य पदों पर आवेदन की आखिरी तिथि 4 जुलाई है. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आखिर में हड़बड़ी से बचने के लिये 4 जुलाई से पहले आवेदन करें.

योग्‍यता:
IBPS 2019 नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफिस असिस्‍टेंट, ऑफिसर स्‍केल-1 और ऑफिसर स्‍केल-3 पदों पर आवेदन के लिये उम्‍मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. वहीं ऑफिसर स्‍केल-3 पदों के लिये संबंधित डिप्‍लोमा भी आवश्‍यक है.

जॉब लोकेशन:

चयनित उम्‍मीदवारों को देश के किसी भी कोने में पोस्‍ट‍िंग मिल सकती है.

महत्‍वपूर्ण तारीख:
इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 4 जुलाई है. उम्‍मीदवार इससे पहले आवेदन करें.

इन पदों के लिये निकली वैकेंसी:
ऑफिस असिस्‍टेंट – 3688
ऑफिसर स्‍केल-I – 3382
ऑफिसर स्‍केल-II: 
जनरल बैंकिंग ऑफिसर – 893
IT ऑफिसर- 76
CA – 24
लॉ ऑफिसर – 19
ट्रेजरी मैनेजर – 11
मार्केटिंग ऑफिसर- 45
एग्रीकल्‍चर ऑफिसर – 106
ऑफिसर स्‍केल-III – 157

एप्‍लीकेशन फीस:
SC/ST/PWBD – 100
अन्‍य के लिये- 600

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

જાણો આજનો રાશિ-ભવિષ્ય 22-06-2024 પંચાંગ 22-06-2024 Panchang 21-06-2024 Rashifal 20-06-2024 Panchang 20-06-2024