Indian Army recruitment Rally 2020: भर्ती रैली के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू.

પોસ્ટ કેવી લાગી?
  • अगर भारतीय सेना में काम करना चाहते हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. भारतीय सेना (Indian Army) ने सेना में भर्ती के ल‍िये व‍िभ‍िन्‍न क्षेत्रों पर भर्ती रैलियों (army recruitment rally) के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस भर्ती रैली में शामिल होकर, उम्‍मीदवार भारतीय सेना में नौकरी प्राप्‍त कर सकते हैं.
  • आवेदन करने के ल‍िये उम्‍मीदवारों को भारतीय सेना (Indian Army) की आध‍िकार‍िक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.
  • आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 6 द‍िसंबर से शुरू हो गई है.
  • भारतीय सेना भर्ती रैली (Indian army recruitment rally) के ल‍िये आवेदन की आखि‍री तारीख 19 जनवरी 2020 है.
  • आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अरवाल, औरंगाबाद,गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लख‍िसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के उम्‍मीदवारों के ल‍िये सेना भर्ती रैली (army recruitment rally) 04 फरवरी 2020 से 18 फरवरी 2020 तक आयोजित की जाएगी. इसे ब‍िहार म‍िल‍िट्री पुल‍िस-3 ग्राउंड (BMP-3), बोधगया, गया में आयोजित क‍िया जाएगा.
  • सेना भर्ती रैली (army recruitment rally) के ल‍िये 21 से 31 जनवरी 2020 के बीच एडमिट कार्ड जारी कर द‍िया जाएगा.
  • उम्‍मदीवारों का एडमिट कार्ड उनके रजिस्‍टर्ड ईमेल ID पर भेजी जाएगी.
  • उम्‍मीदवारों को दी गई तारीख और समय पर भर्ती रैली में पहुंचना होगा.

Indian Army recruitment rally notification: डायरेक्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें

  • इस भर्ती प्रक्रिया के जर‍िये भारतीय सेना (Indian army) व‍िभ‍िन्‍न पदोंं पर भर्त‍ियां करेगी.
  • इसमें प्रमुख रूप से सोल्‍जर जनरल ड्यूटी(All Arms), सोल्‍जर टेक्‍न‍िकल (Soldier Technical), सोल्‍जर नर्स‍िंग असिस्‍टेंट/ नर्स‍िंग अस‍िस्‍टेंट वेटेनरी (Soldier Nursing Assistant / Nursing Assistant Veterinary) सोल्‍जर क्‍लर्क/ स्‍टोर कीपर टेक्‍निकल (Soldier Clerk/ Store Keeper Technical-All Arms), सोल्‍जर ट्रेडमैन (Soldier Tradesman) शाम‍िल हैं.
  • Indian Army Recruitment Rally
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू: 06.12.2019
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 19.01.2020
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 21.01.2020
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख: 31.01.2020
  • रैली कब शुरू होगी: 04.02.2020
  • रैली की आखिरी तारीख: 18.02.2020
જાહેરાત

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bikini-clad Shama Sikander’s Pictures From Her Dubai Vacation Chandigarh University MMS House of the Dragon’ Episode 5 release date Aisha Sharma Makes Jaws Drop With Super Sexy Pictures Powerful Earthquake Hits Taiwan