चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान के इमरान खान का दर्द फिर से बाहर आ गया है, शी जिनपिंग की भारत यात्रा से ठीक पहले इमरान खान ने एक ट्वीट करके अपनी उलझन बताई है। इमरान खान ने अपने ट्वीट के जरिए एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा है और इस मुद्दे पर दुनियाभर में हो रही पाकिस्तान की अनदेखी का दर्द भी बयां किया है।
इमरान खान ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि वे उलझन में हैं कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया जिस तरह से हांगकांग को कवर कर रहा है उस तरह से कश्मीर को कवर नहीं कर रहा। इसके बाद इमरान खान ने अपने ट्वीट में कश्मीर के मुद्दे पर फिर से अपना पुराना राग लिखा।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज से 2 दिन की भारत यात्रा पर हैं और पाकिस्तान का सबसे बड़ा मददगार चीन ही है। इमरान खान अपने ट्वीट से चीन के राष्ट्रपति तक संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह भारत के साथ बाचतीच में कश्मीर के मुद्दे को उठाए, जबकि चीन पहले ही कह चुका है कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान को ही आपस में बात करनी होगी।